ज़िंदगी में वक़्त बदलते देर नहीं लगता, यहांं पल भर में खुशी है तो पल भर में गम। इस लेख द्वारा आप एक ऐसे शख्स से मिलेंगे जिनकी ज़िंदगी एक अखबार में छपी खबर ने बदल दी। उन्होंने इस खबर की बदौलत 1200 ब्लड डोनर्स को तैयार कर 10 हजार लोगों की जान बचाई।
जीवनदायनी योद्धा
वह हैं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र। उन्हें अखबार में एक खबर देखी जिससे वह काफी दुःखी हुए और उन्होंने उसी क्षण ये तय किया कि उनके ज़िंदगी का मकसद अब लोगों की जान बचाना होगा। आज उन्हें “जीवनदायनी योद्धा” का पहचान मिला है। जीवनदायनी दिल्ली पुलिस कर्मियों का एक ऐसा समूह है जो लोगों के लिए रक्तदान करती है इस कारण लोग इसे जीवनदायिनी योद्धा का नाम दिए हैं। -Jeevandayni Yodha
दरअसल यह खबर एक ऐसे युवा की थी जिसका मौत एक्सीडेंट में हो चुका था। उस दिन अखबार में यह खबर छपी हुई थी कि एक युवा सड़क दुर्घटना में घायल हो चुका है और उसके शरीर से इतना खून बह चुका है कि अस्पताल में खून का अरेंजमेंट नहीं हो पा पाया जिससे उनकी मृत्यू हो गई। इस खबर को पढ़कर रविंद्र काफी दुखी हुए और उन्होंने यह तय किया कि वह कोई ऐसा काम करेंगे जिससे लोगों की मदद हो और आगे किसी की जान खून की कमी के वजह से ना जाए।-Jeevandayni Yodha
जिन्दा तो सब है, जिंदादिल बनो
— Ravinder Dhariwal 🇮🇳 (@DelhicopRvndr) October 11, 2022
88 Not Out
RGCI Hospital में मरीज #Subha के लिए @CPDelhi @DelhiPolice @IndianCopAshish @PrashantInsp@CopAmitphogat @Ravindra_IPS @sumannalwa@anandmahindra #BloodDonation #DelhiPolice pic.twitter.com/WluQq0nJmq
हुआ ऑफिशियल तौर पर लांच
यहीं से हुआ रक्तदायनी योद्धा सेना की शुरुआत। इस रक्तदायनी योद्धा में लगभग 700 दिल्ली पुलिस के जवान है और यहां 1200 रक्त दाताओं का समूह है। इस रक्त दाताओं के समूह में हरियाणा पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सेना भी मौजूद है। इनके कार्यों को देख कर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने जीवनदायिनी ग्रुप को ऑफीशियली तौर पर लांच किया है। -Jeevandayni Yodha
10 साल शानदार हुए आज @DelhiPolice परिवार में,
— Ravinder Dhariwal 🇮🇳 (@DelhicopRvndr) October 5, 2022
बहुत कुछ खोकर बहुत कुछ पाया..
गर्व है इस परिवार का सदस्य होने पर ..@CPDelhi @sumannalwa @CopAmitphogat@upcopsachin @IndianCopAshish @cop_dharmveer @Thansin60824510#BloodDonation #DelhiPoliceCares pic.twitter.com/r0akv4daam
बचा है हजारों की जान
रविंद्र इस ब्लड ग्रुप का संचालन करते हैं वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में दिल्ली पुलिस को ज्वाइन किया। उन्होंने यह बताया कि वर्ष 2017 से उनकी टीम द्वारा लगभग 9 हजार से अधिक लोगों के लिए ब्लड ,प्लाज्मा, प्लेटलेट्स तथा डब्ल्यूबीसी उपलब्ध कराया है। इस ग्रुप द्वारा उन्होंने लगभग 10000 लोगों की जान की रक्षा की है।-Jeevandayni Yodha
यह भी पढ़ें:-ये यूरोप नहीं बल्कि भारत है, इन जगहों की खूबसूरती आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी
Delhi Police
— Ravinder Dhariwal 🇮🇳 (@DelhicopRvndr) October 4, 2022
❤️ Ki Police
Mata Channan Devi हॉस्पिटल में अनजान मरीज़ को #ब्लड की जरूरत होने पर @DelhiPolice के जवान #Surender पहुंचे और 16वां रक्तदान किया
सैलूट@CPDelhi @IamRituKataria @CopAmitphogat @anandmahindra @manabhardwaj pic.twitter.com/gfuULdWacn
हैं महिला पुलिसकर्मी भी शामिल
उनके इस कार्य मे उनके दोस्त अमित फौगाट ने उनकी मदद की है और बताते हैं कि इस कार्य की शुरुआत हम दोनों ने मिलकर की थी परंतु आज से सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं। उन्होंने लगभग 88 बार रक्तदान किया है इसके अतिरिक्त अमित ने 90 आशीष में 109 तथा कुशल 35 बार अपना ब्लड डोनेट कर चुके हैं। इसमें सिर्फ योद्धा ही नहीं बल्कि महिला पुलिसकर्मी भी है जो अगर जरूरत पड़े तो लोगों की जान बचाने के लिए तैयार रहती हैं। –Jeevandayni Yodha