कहा जाता है कि समय के साथ-साथ हर चीज बदलती है परंतु उसमें एक खास बात यह है कि जो बीता हुआ कल होता है उसमें कुछ लम्हें ऐसे भी होते हैं जो काफी यादगार होता है जिसे याद करके बीते हुए कल और आज में काफी अंतर महसूस होता है। साथ ही साथ उससे कुछ सीखने को भी मिलता है।
कहते हैं कि प्रकृति तो बदलती ही है उसके साथ-साथ इंसान का वक्त भी बदलता है। जो पहले था वो या तो अब बेहतर हो गया है या फिर पहले से भी ज्यादा समय गिर चुका होता है। आज हम आपको कुछ तस्वीर के जरिए यह दिखाएंगे कि समय किस प्रकार से बदलता है चाहे वह इंसान का वक्त हो या फिर प्रकृति का।
हम आज आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिसके माध्यम से आप देखेंगे कि समय कितना बलवान होता है इसके साथ-साथ जो वक्त गुजर जाता है वह कुछ न कुछ अपनी पहचान अवश्य छोड़ता है।
1.गांव हो या शहर पहले की तुलना में अब काफी बदलाव देखने को मिलता है। एक ऐसी जगह की तस्वीर जो 1985 में कुछ था परंतु 2018 आते-आते इस जगह का नजरिया काफी बदल गया है जो इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं।

2.हम लोग अपने घर के आस-पास या फिर खुद कुत्ते को पालते हैं उसके जन्म से लेकर 15 महीने तक का सफर काफी कुछ बताती है।
3.प्यार एक ऐसा एहसास है अगर दोनों तरफ से सच्चे दिल से किया जाए तो वह उम्र भर तक साथ रहती है। आपकी इस तस्वीर के जरिए देख सकते हैं कि 21 साल बीत जाने के बाद भी प्यार में कोई फर्क नहीं आया।

4.साथ इंसान का हो या पशु-पक्षी का, अगर सच्चे मन से हो तो यह साथ काफी लंबा चलता है। 22 साल का साथ काफी होता है।
5.घर की एक ऐसी जगह जो बचपन से लेकर के बड़े होने तक आपकी काफी पसंदीदा होती है।
6.प्रकृति भी समय के साथ बदलती जरुर है और वह बीते हुए कल का पहचान जरुर छोड़ जाती है इस तस्वीर में देखेंगे कि क्रोएशिया में ज्लाटनी रैट बीच तूफान के बाद की तरह बदल चुका है।

7.हम लोग के लिए हर वक्त बहुत कीमती होती है अगर 10 साल की बात की जाए तो यह काफी समय होता है।
8.सभी के जिंदगी में कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं जो उम्र तक साथ रहते हैं कभी बदलते नहीं हैं।
9.इंसान हो या पशु-पक्षी सबका समय हर पल कुछ न कुछ जरूर बदलता है। 17 सालों में कितना कुछ बदल जाता है।
10.प्राकृतिक के साथ हम लोग काफी खिलवाड़ करते हैं जिसका नतीजा हमें खुद ही भुगतना पड़ता है। इस तस्वीर में देख सकते हैं कि 3 साल में कितना कुछ बदल चुका है।

11.एप्पल कंपनी का नाम तो सुना ही होगा आज एप्पल कंपनी ने पूरी दुनिया में अपना एक पहचान बना लिया है। अगर इसकी तुलना शुरुआत से की जाए तो आप तस्वीर में देख सकते हैं कि एप्पल कंपनी का ऑफिस साल 1976 में और अब वर्तमान में कितना बदल चुका है।
12.अगर फोन की बात की जाए तो 20 साल में काफी बदलाव देखने को मिला है। पहले का फोन कीपैड में आता था और वही आज android फोन आता है, जिससे हम लोग आसानी से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
13.एक पिता और बेटी का रिश्ता काफी खूबसूरत होता है। इस तस्वीर के जरिए देख सकते हैं कि पिता और बेटी के 18 साल का सफर कितना खूबसूरत है।

14.आपने सुना होगा कि समय के साथ-साथ हर जख्म धीरे-धीरे भर जाता है। इंसान ही पशु हो पक्षी हो सब का घाव धीरे-धीरे वक्त के साथ भर जाता है।
आपने इस तस्वीर में प्रकृति, इंसान और पशु-पक्षी के बदलते हुए समय और कुछ यादगार पल को देखा। हर किसी के जिंदगी में बीते हुए यादगार लम्हें जरुर होते हैं।