हमारी जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसे देखने के बाद खुद के आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा अजीब सा लगता है। वैसे तो सोशल मीडिया पर प्रतिदिन अनेकों तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उसमें कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं जिसे देखकर काफी अचंभित लगता है और लोग हैरान भी होते हैं।
एक ऐसा ही वीडियो हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर डाला गया जिसे आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे। यह वायरल वीडियो एक कार की है। इस कार को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इसके चारों पहिए आसमान के तरफ हैं और फिर भी कार रोड पर आसानी से चल रही है यह कोई सपना नहीं हकीकत है। आईए देखें इस कार का वीडियो
यह भी पढ़ें:-रोचक जानकारी: गाड़ी पर लगे इन स्टिकर्स का नाम बहुत कम लोगों को पता है, जान लीजिए
कार का चारों पहिया आसमान के तरफ:-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कार को डिजाइन इस प्रकार किया गया है कि उसके चारों पहिए आसमान की तरफ हैं और वह आम गाड़ियों की तरह सड़क पर आसानी से चल रहा है। इसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि डिजाइन करने वालों ने इसमें काफी मेहनत की है। इसका डिजाइन लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है। वैसे तो दुनिया में तरह-तरह के कार देखने को मिलते हैं और इन गाड़ियों के दीवाने भी बहुत हैं परंतु जब आप इसका को देखेंगे तो आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। साथ ही साथ वीडियो देखने के बाद आपको खुद पर यकीन नहीं हो पाएगा।
वीडियो देखें:-👇👇
This SpongeBob ass car pic.twitter.com/sryrx5dmUr
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) December 26, 2022
ट्विटर अकाउंट पर डाला गया वीडियो:-
इसका का वीडियो @BornAKang हैंडल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है और कैप्शन में लिखा है कि This SpongeBob ass Car। इस 07 सेकंड के वीडियो को अब तक के 7.8M लोगों ने देख लिया है और 170k लाइक भी मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डालते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
लोगों ने किया कमेंट्स:-
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। लोगों ने अपने तरफ से इस कार पर मजेदार और फनी कमेंट्स किए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। आप भी देख इस वीडियो को हैरान हो जाएंगे।