हमलोगों की जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी कल्पना भी कभी नही कर सकते। उस वक्त सोंच में पड़ जाते हैं कि हम क्या करें। ऐसा एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक लड़का अपनी स्कूटी से कही जा रहा था तभी सामने से एक टाइगर आ जाता है।
वैसे तो हमलोग Zoo में टाइगर को देख चुके होंगे परन्तु वहां टाइगर (बाघ) अपने पिंजरे में कैद रहता है। अगर आप के सामने अचानक से खुला बाघ आ जाए तो उस समय क्या हालत हो सकती है। वही हालत इस वीडियो में दिखाए गए लड़के साथ हुआ है। आप वीडियो देखे कर अंदाजा लगा सकते हैं।
अचानक सड़क पर टहलता दिखा टाइगर
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां प्रतिदिन तरह-तरह का वीडियो वायरल होता रहता है जिसमें कुछ इंटरटेनिंग या जुगाड़ टाइप वीडियो भी देखने को मिलता है परंतु इस बार के वीडियो ना तो इंटरटेनिंग है और ना ही कोई जुगाड़। इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है वह देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर का है।
यह भी पढ़ें:-बिहार के ये किसान उपजा रहे हैं ब्लैक पोटैटो, पूरे भारत से आ रहा है डिमांड
महाराष्ट्र के चंद्रपुर मे सड़क पर बाघ घूमता दिखा इसी दौरान एक स्कूटी सवार वहा से गुजरा था जैसे ही शख्स ने उसे देखा वो घबरा गया और लोट गया #Haryana_Kee_Aavaaj #Maharashtra #chandrapur pic.twitter.com/Iodo6CKfvV
— Haryana Kee Aavaaj (@Harayana_News) October 31, 2022
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का अपनी स्कूटी से जा रहा था तब इस लड़के को सड़क पर घूम रहे बाघ पर नजर पड़ी और बाघ की भी नजर इस लड़के पर पड़ गई। जब बाघ ने लड़के को देखा तो बाघ लड़के की तरफ जाने लगाया देख लड़का काफी घबरा गया और बाघ को अपनी ओर आते देख हुआ तुरंत यू टर्न ले लिया।
ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया वीडियो:-
इस वीडियो को @arsh_ved नाम के यूजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि सोचो अगर तुम मोपेड पर हो और बाघ तुम्हारे सामने जाए। यह वीडियो मात्र 1.27 सेकंड का है। सोशल मीडिया पर वीडियो डालते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-भारत के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन जिन्होंने छोटी शुरूआत से सफलता का कीर्तिमान गढ़ा
Think, if it's you are on moped and tiger come in front of you ? #tiger pic.twitter.com/P1BlJNIqKc
— Arun Sahay (@arsh_ved) October 28, 2022
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:-
वीडियो वायरल होते ही लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे। एक यूजर्स ने कहा कि इस तरह का घटना मेरे साथ भी हो चुका है। हमारा सामना रातापानी अभ्यारण मध्य प्रदेश में टाइगर से हो गया है। इस तरह और भी लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।